A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) - Armaan Malik/Monali Thakur
Lyrics by:Tim Rice
Composed by:Alan Menken
आओ साथ मेरे
देखें सारे नज़ारे
छू लू सारे सितारे
मानो दिल की तुम कभी
आँखें खोलो ज़रा
देखो सारा ज़माना
ख़्वाबों का है खज़ाना
उड़ते चलो मेरी जान
नया जहाँ
तुम देखो अपनी निगाहों से
और अब तो जो भी हो यह जान लो
कि तुम ही हो मेरी जान
नया जहाँ
झिलमिल फ़िज़ा
यह कहकशाँ
लाखों अरमान जगे
अब यूँ लगे
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
एक खुमारी सी छायी
यह महकती हवाएँ
देखो रास्ता दिखाएँ
क्यों ना इस पल में खो जाएँ
नया जहाँ
देखो जान-ऐ-जहाँ
नज़ारे लाखों हैं हसीन
जी लो इस पल में रहकर
तारों का है खुमार अब बेशुमार
मैं जाना चाहूँ मुड़के न कभी
नया जहाँ
लम्हे जादू भरे
नए अनदेखे से पहलू
ग़ैर-मुमकिन सी हैरत
चाहत के जो मिले
तो यूँ लगे
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
नया जहाँ
नया जहाँ
जहाँ पे पल
जहाँ पे पल
हैं ख़ुशी के
वफ़ा में हो तुम और मैं